
Ritesh Mohan gupta
रितेश मोहन गुप्ता . युवा उधमियों के प्रेरणा स्रोत
रितेश मोहन गुप्ता युवा उधमियों के प्रेरणा स्रोत
बरेली के बहुत से युवाओं ने अपनी मेहनत लगन और दृढ इच्छा शक्ति के बल पर नए नए मुकाम हासिल किये हैं।
उन्ही में से एक हैं रितेश मोहन गुप्ता जी, जिन्होंने एक छोटे से मेडिकल स्टोर से शुरुआत करके अपनी मेहनत
और लगन के बल पर नयी नयी ऊंचाइयां हासिल की।
आज रितेश जी बरेली में एक जाने माने दवा व्यापारी हैं और साथ
ही बरेली केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री भी भी। इसके साथ ही रितेश मोहन गुप्ता जी बरेली में भारतीय जनता पार्टी
के ओर से बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं।
अपनी मेहनत औऱ लगन से नए नए मुकाम हासिल किये जा सकते हैं ये सिखाती है हमें
रितेश मोहन गुप्ता जी की सफलता की कहानी जो कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।
Comment