No icon

पानी पे तैरता होटल जो था एक राजा का महल :- taj lake palace (udaipur )

पानी पे तैरता होटल जो था एक राजा का महल :- taj lake palace (udaipur )

भारत में अंग्रेजों से पहले एक समय था राजा महाराजों का ……….. समय बदला और राजा रानी और उनके राजसी ठाट बाट किस्से कहानियों में सिमट के रह गए । और अपने पीछे छोड़ गए अपनी रियासते और अपनी निशानियों के रूप में आलिशान महल और उनमें सिमटे ठाट बाट। ऐसा ही एक महल राजस्थान के उदयपुर शहर की खूबसूरत पिछोला झील पर बना हुआ है जिसका नाम अपने समय में जग निवास महल था जो की अब Taj Lake Palace के रूप में जाना जाता है


कहते हैं महाराणा जगत सिंह द्वितये ने अपने सुकून भरे पलों को बिताने के लिए इस महल का निर्माण करवाया था जिसे 1971 में Taj Group of Hotels को सौप दिया गया और ये महल बन गया उदयपुर का पहला Luxury Hotel जिसमे 83 कमरे हैं जिनमे से 65 Luxurious कमरे हैं और 18 Grand Suites हैं यहाँ बने हर कमरे का अलग नाम और अलग साज सज्जा है जिन्हे तक़रीबन 7 Categaries में बाटा गया है जिनमे पहली Category है luxury Rooms With Lake View की जिनकी कीमत 41500 Rupes Per Night से शुरू होती है


दूसरी Category है Palace Rooms With Lake View जिनकी कीमत 46500 rupes per night से शुरू होती है
तीसरी Categary है Historical suites with Lake View जिनकी कीमत 73500 Rupes Per Night से शुरू होती है इस Categary के 3 कमरे हैं जिनके नाम हैं Rang mahal , Sandhaya Suite , Sisarma Darshan Suite


चौथी Categary हैं Royal Suites जिनकी कीमत 1 ,24 ,500 Rupes Per Night से शुरू होती हैं इस Categari के Suite के नाम है बसंत बहार , Machla Magra , Jag Mandir Darshan , Aravali Darshan
पांचवी Catagary है Grand Royal Suites जिनकी कीमत 2 ,15 ,500 Rupes Per Night से शुरू होती है
छठी Catagary है Grand Preshidental Suite जिसकी कीमत 5 ,0000 Per Night से शुरू होती है इस Catagary में एक ही कमरा है जिसका नाम है Shambhu Prakash Suite
सातवीं Catagary है Laxury Room With Garden View जिनकी कीमत 29 ,000 Per Night से शुरू होती है इन कमरों की कीमत बाकी लक्ज़री कमरों से कम इसलिए है क्योकि यहाँ से पिछोला झील नहीं दिखती है



इसके आलावा यहाँ 3 रेस्टोरेंट भी है जिनमे रजिस्थानी पकवान से लेकर International Quzine Serve किये जाते हैं जिनके नाम हैं
नील कमल रेस्टारेंट ,यहाँ एक टाइम के दो लोगो के खाने की कीमत औसतन 7000 रूपए है
झरोखा रेस्टोरेंट में जिसमे एक टाइम क़े खाने की औसतन कीमत 3 ,400 रूपए है
और तीसरा है भैरव रेस्टोरेंट जो की एक Open Rooftop Restaurant है इस रेस्टोरेंट में दो लोगो के खाने की औसतन कीमत 14 ,000 रूपए है जहाँ से आप लज़ीज़ खाने के साथ झील के खूबसूरत नज़रों का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं


इस पैलेस होटल में जेम्स बांड मूवी ऑक्टोपसी की शूटिंग भी हो चुकी है
यहाँ एक "बार" भी है iska नाम है अमृत सागर जहाँ दुनिया भर की Cocktails ,Wintage Wine ,Sprites और Cigars भी Serve की जाती है

PICTURE CREDIT

Pinterest,Tripadvisor,Cleartrip.com,Travela deal.com,Riannelizabeth,Tajdining.com,Tajinnercircle.com,Taj hotel.com,Ngv.vic.gov.au

Maps of india,Wedding by neeraj karma,Travel tom tom,The style traveler,Travel triangle.com,Times of india.indiatimes.com

Luxury train,Palace on wheels train,Forbes.com,Pixabay.com,Dreamstimb.com,Huxley-parlor gallery,Stateexpressindia.com,Thrillophilia

 

Comment