No icon

नेक चंद का रॉक गार्डन ( rock garden,chandigarh)

नेक चंद का रॉक गार्डन : चंडीगढ़( rock garden,chandigarh)

चंडीगढ़ के सेक्टर 1 मे बना रॉक गार्डन जिसे नेक चंद सैनी गार्डन के नाम से भी जाना जाता है . इस गार्डन को नेक चंद सैनी ने सन 1957 मे बनाया था . पहले यह ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन अब ये 40 एकड़ मे फैला हुआ है .यह गार्डन जितना देखने मे बहुत ही सुन्दर और अदभुत है उतना ही अलग इसे बनाने का तरीका है आप भी चौक जायेंगे जब हम आपको बताएँगे की ये किस तरह से बनाया गया है जी हाँ ये गार्डन कोई महंगे पत्थर से या अन्य महंगे सामान से नहीं बल्कि वेस्ट मटेरियल जैसे प्लास्टिक की खाली बोतल , पुरानी चूड़ियां , टाइल्स , ट्युबलाइट, चीनी और मिट्टी के बर्तन, पुराने कपडे आदि से बनाया गया है . इस गार्डन मे डॉल्स म्यूजियम , वाटरफॉल आदि खूबसूरत जगहें  देखने लायक हैं .

 

Comment