रंगीलो आकाश रंगीलो गुजरात
रंगीलो आकाश रंगीलो गुजरात ; उत्तरायण महोत्सव ( KITE FESTIVAL )
उत्तरायण गुजरात का पतंग उत्सव है ! जो की भारतीय कैलेंडर के मुताबिक उस दिन को दिखाता है जब सर्दियों का मौसम गर्मियों में बदल रहा होता है ! ये हमारे किसानों के लिए संकेत होता है की सूर्य देवता फिर से अपने ज़ोर पर हैं और अब कटाई का समय आ गया है . ये सिर्फ गुजरात तक ही सीमित नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का महोत्सव बन गया है जिसमे कई अन्य देश भी भाग लेते हैं .14 जनवरी को मनाए जाने वाले उत्सव के लिए एक महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस महोत्सव में सभी लोग एक बड़े मैदान में इकट्ठे होते है और पतंग का मुकाबला होता है और पूरा आकाश रंगबिरंगी , छोटी बड़ी , तरह सुन्दर पंतगों से भर जाता है !










Comment