
wei zhe ming , Miles Wei, chinese actor
Wei Zhe Ming | wei mile kissing scenes in hindi |वे माइल्स हो रहे इतने पॉपुलर अपने fans में आज कल इस ड्रामा से |miles wei and his stunning looks with girlfriends|wei miles drama list #weimiles
about wei zhe ming and his dramas :
Wei Zhe Ming को Miles Wei के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मशहूर और आकर्षक chinese television,फिल्म अभिनेता, मॉडल और गायक हैं, जो की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से करीब 2012 से जुड़े हुए हैं।Wei Zhe Ming ने अपने एक्टिंग करियर में कई chinese drama में as lead role और supporting role काम किया है।
Wei Zhe Ming का एक बेहद ही आकर्षक expression है जो उन्हें बहुत ही sexy (उत्तेजक) look देता है, वह है उनका एक आँख की भौव को ऊपर उठाना। Miles का यह अंदाज़ उनके drama "Perfect and casual और Unforgettable Love" में आपको बार बार देखने को मिलेगा। अपने इस अंदाज़ का प्रयोग Wei तब करते हैं जब वह कुछ confuse या हिचकिचाहट और कभी कभी stylish attitude को दर्शाते हैं। इस तरह के expressions को आँखों से बात करना भी कहते हैं। Wei के यह expressions उन्हें अपनी female viewers के बीच काफी लोकप्रिय और चर्चा का विषय बनाते हैं जिसकी वजह से उनकी fansउनके इन्ही scenes को बार बार देखना पसंद करती हैं।
Wei Zhe Ming के लोकप्रिय dramas के नाम हैं :
1 The Endless Love : 2017 Episodes 32
2 Dragon Day You're Dead 2017 Episodes 40
3 My Amazing Boyfriend 2 2019 Episodes 38
4 Fall In Love 2019 Episodes 30
5 Rush Into Danger 2019 Episodes 42
6 Find Yourself 2020 Episodes 42
7 Celestial Track Of Peng Lai 2020 -
8 Count Your Luck Stars 2020 Episodes 34
9 Perfect And Casual 2020 Episodes 24
10 Word Of Honour 2021 Episodes 36
11 Twelve Legends 2021 Episodes 32
12 Mr He's Unforgettable Love 2021 Episodes 24
13 If The Voice Has Memory 2021 Episodes 32
और Wei Ming के इस साल आने वाले ड्रम्स हैं , Dramas this year are :
Meet Me In Your Sound -2022
Hello Dong Dong En -2022
My Marvellous Fable -2022
Wei Zhe Ming के दो बहुचर्चित dramas के नाम हैं Perfect and Casual :- इस ड्रामा में वह एक Professor का रोले निभाते नज़र आएंगे जिसे कुछ परिस्थितियों के कारण अपनी शिष्या से विवाह करना पड़ता है और फिर वह धीरे धीरे उसे प्रेम करने लगते हैं , जो पहले से उन्हें पसंद करती थी, पर दोनों ही शुरुआत में अपना प्रेम प्रकट करने में हिचकिचाते है और साथ रहते रहते कैसे उन दोनों को एक दुसरे से प्यार हो जाता है।
और दूसरा है Unforgettable Love :इस ड्रामा में Wei Zhe Ming एक Business Tycoon का रोले निभाते दिखे हैं जो एक 6 साल के बेटे के अकेले पिता हैं। उनके साथ 5 साल पहले एक रोड हादसा हुआ था जिस वजह से वह बहुत विचलित रहते हैं पर ऊपर से बहुत भावहीन, कठोर और अनुशासित जीवन जीने लगे हैं लेकिन दिल अभी भी नरम है पर अभी तक किसी ने गहराई से उनके दिल को छुआ नहीं है । फिर एक दिन उनके बेटे की मुलाकात एक paediatrician से होती है जिसे वह अपनी माँ के रूप में देखता और महसूस करता है।
इसे देख Mr He(Wei Zhe Ming) डॉ Qin से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का प्रस्ताव रखते हैं। और धीरे धीरे उन दोनों को कैसे प्यार हो जाता है और एक दुसरे में अपना सच्चा प्यार भरा जीवन साथी मिलता है, पर ही पूरा drama आधारित है।
इन दोनों dramas में Wei Ming ने अपनी दिल छु लेने वाली अदाकारी से देश विदेश के दर्शकों का मन मोह लिया है।
इन दोनों dramas को आप youtube पर इन के नाम से ढूंढ सकते हैं और सारे एपिसोड्स को english subtitles के साथ देख सकते हैं।
unfogettable love और Perfect and Casual में Wei Zhe Ming के एक्सप्रेशंस इतने नेचुरल थे की लग ही नहीं रहा था की वह अभिनय कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन दोनों dramas के थीम सांग्स को भी वे Wei zhe ming ने ही गया है जो आप youtube पर WEI ZHEMING SONGS type कर search कर सकते हैं (night asked-perfect and casual ost & clearly like you and obviosly like you) के नाम से वीडियो मौजूद हैं । इन दोनों dramas में आपको कई दिल छु लेने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे और इनकी मीठी प्यार भरी तकरारों के बीच आपको कई बार स्वीट किसिंग सीन्स(kissing scenes) भी देखने को मिलेंगे.
pic credit :youtube mango tv drama
:cyn lynn
:jang Haven
:perfectdramawithasideosfkimichi.com
:inf.news
:64.media.tumblr.com
: cf.sharechat.com
:pbs.twimg.com
:lh3.googleuseercontent.com
:
Comment