History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
hindi kahawat hindi kahawat, मज़ेदार हिंदी कहावत :सावन में गधा उदासा
Monday, 11 Sep 2023 05:12 am
History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

सावन में गधा उदासा

गधे के गधेपन पर एक कहानी कही जाती है. सावन में जब गधा सब तरफ़ बहुत सारी खास देखता है तो तनाव में आ जाता है कि मैं इतनी सारी घास कैसे खाऊंगा. इसलिए वह उदास हो जाता है. वैशाख के महीने में जब मैदान सूख जाते हैं तो गधा बड़ा खुश होता है कि मैंने सारी घास खा ली. इसीलिए गधे को वैशाख नंदन कहते हैं. कोई व्यक्ति बहुत सी सुविधाएं मिलने के बाद भी उदास हो तो यह कहावत कहकर उसका मजाक उड़ाया जाता है.

info credit: Dr Sharad Agrawal 

 डॉ. शरद अग्रवाल (एम.डी.)मेडिसिन
परामर्श चिकत्सक, बरेली, उ.प्र.,भारत

For more hindi kahawat please visit hindikahawat.com