History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports
aryans city,arkaim,archaeological site in russia ARKAIM,aryans city archaeological site in russia : आर्यों का पूरा शहर मिला रूस में
Thursday, 18 Apr 2019 09:43 am

History, Heritage,Culture, Food, Travel, Lifestyle, Sports

1987 में रूस के सदर्न युरल्स में आर्यों का पूरा गोलाकार शहर मिला है , जिसके सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे . जिनमे ऊचीं दीवारें ,गहरी खाई और भूल भुलइया वाले रास्ते शामिल थे . इस तरह से उन्होंने पुरे शहर को सुरक्षित कर रखा था . और इस पुरे शहर में चार मुख्य द्वार भी थे . इन सब चीजों को देखते हुए लगता हे की इस शहर को बसाने में काफी प्लानिंग करी गयी होगी . भारत में हम यह मानते है की सबसे पहले आर्य यहाँ आये थे और फिर बाकि सभ्यता यहाँ पनपी थी .लेकिन रूस में आर्यों का पूरा शहर मिला है जिसमे करीब 1000 घर थे . पुरातत्व वैज्ञानिकों का मानना हे की इस जगह आर्यों की जातियां निवास करती थी , जो करीब ०० साल तक यहाँ रहे और फिर अचानक यहाँ से कहीं चले गए . पुरे शहर की खुदाई से तमाम तरह के खिलोने मिले है जिनमे स्वस्तिक के निशान मिले है . यहाँ से प्राप्त सामग्री में स्वस्तिक चिन्ह का काफी प्रयोग किया गया है . यहाँ तक की पुरे शहर को ऊपर से देखने पर शहर गोलाकार और उसके भीतर स्वस्तिक का चिन्ह जैसा दिखता है . यहाँ से प्राप्त चीजों में रथ के अवशेष , मानव कंकाल , बर्तन , चिमनी के अवशेष , जानवरों के अवशेष और मेकअप का सामान आदि मिला है .वैज्ञानिकों का मानना है की ये शहर सिर्फ पुरातत्व द्रिष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इसका एस्ट्रोनॉमिकल महत्व भी है जिसका कारण इसकी बनावट है .