No icon

ऑरेकल बोन्स हैं चीन की सबसे पुरानी लिखित लिपि :chines bone script)

ऑरेकल बोन्स हैं चीन की सबसे पुरानी लिखित लिपि :(chines bone script)

ऑरेकल  बोन्स हैं चीन की सबसे  पुरानी लिखित लिपि :
3000  साल पहले चाइनीज़  कैसे लिखते  थे , ये अपने आप में एक दिलचस्प बात है . चाइना की सबसे पुरानी लिखित   लिपि का पता १९०८ में अन्यांग   जगह  से चला जो की आर्किओलॉजिस्ट के अनुसार   शांग डायनेस्टी (करीब ११ वि  शताब्दी से १६ वि शताब्दी  के बीच का समय)के राज्य का हिस्सा था. इस जगह की खुदाई में कुछ बोनस मिलीं जिन पर कुछ लिखा हुआ था. इन बोन्स को ऑरेकल बोन्स कहा जाता है (इन्हे ड्रैगन बोन्स  भी कहते हैं ). ये लिपि शांग डायनेस्टी  के समय में विकसित हुई थी , जिसे बैल के सींग , कंधे की हड्डी और कछुए  के बाहरी खोल पर लिखा  जाता था . माना जाता है की इन बोन्स को भविष्य बताने  और पता लगाने के काम मे  लाया जाता था, जिसके तहत इन बोन्स को आग के सामने तब तक  गर्म  करते थे जब तक वो चटक ना  जाए और ज्योतिषी  उसी चटकन  के आधार पर भविष्य  बताते थे.  ये लिपि धीरे धीरे विकसित हुई , पहले चिन्ह  होते थे फिर बाद मे वो शब्दों मे बदलते गए . इतिहासकारों  के अनुसार आज की चाइनीज़  भाषा के शब्द औरकल बोन्स टेक्स्ट  से  ही बने हैं और ये उसी का एक विकसित रूप है .

 

Comment